Posted inGeneral News

रतनगढ़ में काली पट्टी बांधकर कड़ा विरोध जताया

नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के अंतर्गत शनिवार को तहसील के विभिन्न कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों से सम्बद्ध शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कड़ा विरोध जताया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला वरिष्ठ उपाध्याय शुभकरण नैण ने बताया कि पेंशन कर्मचारियों का हक है, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नवीन पेंशन योजना लागू कर दी जिसको लेकर कर्मचारी वर्ग में आक्रोश है तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर देशभर में कर्मचारी संगठन लगातार आंदोलनरत हैं। नैण ने कहा कि अगर समय रहतेे सरकार ने पुरानी पेंशन योजना वापस लागू नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।