Posted inGeneral News

रेडक्रोस सोसायटी के तत्वावधान में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित

जिला कलेेक्टर संदेश नायक एवं जिला पुलिस अधिक्षक तेजस्वनी गौत्तम के सानिध्य में

रतनगढ़, स्थानीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रेडक्रोस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम जिला कलेेक्टर संदेश नायक एवं जिला पुलिस अधिक्षक तेजस्वनी गौत्तम के सानिध्य में बालिकाओं को स्वेटर वितरण किए गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नायक ने अपने उदबोधन में कहा कि बालिका शिक्षा देश की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विद्यालय की बालिकाओं से सीधी बात करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी समस्या के लिए आप सीधे ही जिला स्तरीय अधिकारी से सम्पर्क करें। संतोष महर्षि एसपीसी ने बताया कि कस्तुरबा गांधी विधालय में कुल 104 बालिकाओं को स्वेटर वितरण किया गया।