Posted inGeneral News

रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी, आमजन परेशान

उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे अंडरपास में पानी भरने की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत को गुप्ता को ज्ञापन सौंपा तथा अंडर पास में बरसात के पानी की स्थाई निकासी की मांगती है। उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार रेलवे अंडर पास संख्या 99 भरे बरसात के पानी के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह अंडरपास श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ मार्ग वाया पृथ्वीपुरा पर स्थित है। बरसात में अंडरपास में पानी भर जाता हैं जिससे यह मार्ग बुरी तरह अवरुद्ध हो जाता हें। वही इस रास्ते से करीब एक दर्जन गाँव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इन गाँवो मे जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है।वही पैदल जाने वाले लोगो को भी परेशानी उठानी पङ रही है तथा इसके साथ-साथ यह रास्ता स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बना हुआ है । यह रास्ता सभी के निकलने का एक मात्र रास्ता यही अंडरपास है। लोगों को मजबूरन रेल्वे लाइन से गुजरना पङता है। जिससे भविष्य में किसी अनहोनी का संकेत दे रहा है । इन्हीं सभी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग आमजन द्वारा की गई है। वही ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि अंडरपास के बरसात के पानी निकसी का स्थाई समाधान नही हुआ तो जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है । इस दौरान राजेंद्र कुमार सैनी, देवी सहाय सैनी ,सुरेश सैनी ,महेंद्र सैनी ,प्रकाश सैनी, सुभाष सैनी, महेन्द्र खडोलिया, भंवरलाल सैनी , किशोर कुमार ,सूर्यनारायण सैनी, मौजूद थे ।