Posted inGeneral News

अधिशाषी अभियंता रोलन का सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी द्वारा

झुंझुनू, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी द्वारा अंबेडकर भवन झुंझुनूं में श्रवण कुमार रोलन अधिशाषी अभियंता नगर परिषद झुंझुनू का सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता कर रहे वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक महावीर सानेल ने सम्मान समारोह में कहा कि श्रवण कुमार रोलण का अपने कार्यकाल के दौरान अंबेडकर भवन विकास में बहुत ही काबिले तारीफ़ योगदान रहा। रोलण को संस्था सदस्यों द्वारा शाल व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोकुल सिरोवा,रामनिवास जिनोलिया,रामस्वरूप सिंह,आदित्य दुलड़,बहादुर सिंह,अनु, कृष्णा, मनोज, निकिता, मीरा, अनीता,अंजू,संजू,प्रियंका,पूनम,सुभिता आदि मौजूद रहे।