Posted inGeneral News

निवेश समिट के एमओयू को लेकर समीक्षा, उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

जिला कलक्टर सिद्धार्थ की अध्यक्षता में

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्थान निवेश समिट 2022 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सम्पादित एमओयू एवं एलओआई की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उद्यमियों को उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान मैसर्स विकास ग्वार गम सादुलपुर, श्री गुरू फाउंड्री बीदासर तथा मैसर्स तरूण उद्योग सरदारशहर की जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबन्धित तथा मैसर्स एलएनएम शिवम ओर्थो हॉस्पीटल चूरू, मैसर्स ग्रीनडेज इण्डस्ट्रीज रतननगर, नवनीत एक्सपोर्ट, सर्राफ एक्सपोर्टस के भूमि रूपान्तरण तथा बैंक से सम्बन्धित बिन्दुओं पर जिला कलक्टर द्वारा उद्यमियों से रूबरू होकर निजी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित गया। बैठक के दौरान उद्यमियों ने अपने उद्यमों के शीघ्र संचालन का आश्वासन दिया। बैठक में एडीएम लोकेश कुमार गौतम, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गुप्ता, सुरेन्द्र सर्राफ, सत्यप्रकाश शर्मा, जगदीश प्रसाद, डॉ अभिषेक कुमार आर्या, डॉ महेश कुमार शर्मा, सुरजभान गुर्जर, राहुल जांगिड़, रमेश कुमार बरडिया, श्रीराम, सत्यनारायण सैनी सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।