Posted inGeneral News

रीको के गंदे पानी की निकासी के लिए 50 लाख मंजूर

मालावत और कॉलोनीवासियों की मेहनत रंग लाई

झुंझुनू, नगर परिषद की पहली बैठक में गुरूवार को सांसद नरेन्द्र कुमार, झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला, नगर परिषद सभापति नगमा बानो आयुक्त देवीलाल की उपस्थिति में रीको, आदर्श बस्ती, आजाद नगर, शास्त्री नगर और नूर शाह कॉलोनी वासियों के गंदे पानी कि निकासी के लिए 49 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। नगर परिषद आयुक्त के अनुसार इस राशि से रीको रेल्वे फाटक के पास एक टांका बनाकर उसमें एकत्रित होने वाले पानी को रेल पटरी के नीचे बड़ी पाईप लाईन ड़ालकर पीरू सिंह सर्किल के नाले में पंम्पिंग के माध्यम से गंदे पानी कि निकासी की जाएगी। आदर्श बस्ती और रीको वासियों तथा वारिसपुरा रोड़ से आने वाले गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान के लिए गत एक साल से पूर्व लोकपाल एवं पीआरओ सवाई सिंह मालावत तथा कॉलोनीवासी स्थानीय सांसद, जिला कलक्टर रवि जैन, नगर परिषद सभापति, आयुक्त एवं नगर परिषद के अधिषाशी अभियंता श्रवण कुमार और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब अली तथा झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला से कई बार मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग कर चुके है। आखिरकार सभी के समन्वित सहयोग से यह राशि स्वीकृत होने और निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां के गंदे पानी कि निकासी से समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।