Posted inGeneral News

रिहाई के लिए 8 लाख 82 हजार की सहयोग राशि दी

सऊदी अरब की जेल में कैद गोविंद भाकर की

लाडनूँ, तहसील के रताऊ निवासी गोविंद भाकर की सऊदी जेल से रिहाई की मुहिम को आगे बढ़ते हुए चूरू की आपणी पाठशाला के धर्मवीर जाखड़, दिनेश सैनी, सुमित गुर्जर की टीम ने रविवार को रताऊ के गोविंद भाकर की रिहाई में जन सहयोग से इक_े किए गए आठ लाख इक्यासी हजार नो सो सैंतीस रुपयों का चेक गोविंद भाकर के पिता मोहन भाकर को उनके घर पहुंचकर सौंपा। गोविंद भाकर की रिहाई के लिए सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर बड़ी मुहिम चलाई जा रही है । सऊदी अरब के कोर्ट के अनुसार 4 लाख रियाल का जुर्माना भरने के बाद भाकर की रिहाई संभव है जो पिछले सात सालों से वहां की जेल में कैद है जिसके लिए चंदा ओर सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है।