Posted inGeneral News

ऋण माफी से किसानों को मिली बड़ी राहत- प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा

उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग व जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए ऋण माफी का निर्णय कर, उन्हें बड़ी राहत दी है। प्रभारी मंत्री सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी, नियमों का सरलीकरण होगा तथा उद्योग लगाने हेतु उद्योगपतियों को अधिकाधिक सहायता दी जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उद्योग लगाने हेतु एनआरआई व प्रवासी उद्योगपतियों से भी वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में पीने के पानी की दिक्कत को दूर करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। पूर्व मंत्री व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि झुंझुनू वीर भूमि है। उन्होंने जिले में बड़े उद्योग की स्थापना व खेतड़ी ताम्र परियोजना के पुर्नउत्थान की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मलसीसर बांध को दुरूस्त करने का कार्य करवाया जाएगा। इससे पहले, प्रभारी मंत्री को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।