Posted inGeneral News

रींगस चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिए दिशा निर्देश

द्वितीय चरण के मतदान के लिए

रींगस,[अरविन्द कुमार] कल बुधवार को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल रींगस पुलिस थाने में पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि श्रीमाधोपुर व खंडेला पंचायत समिति में होने वाले द्वितीय चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर दो पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति हेड क्वार्टर पर एक चैनल रिजर्व रखा गया है। पुलिस थाने पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।