Posted inGeneral News

रींगस में 84 एकड़ मंदिर माफी की भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

श्रीमाधोपुर तहसीलदार द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर

रींगस (अरविन्द कुमार) रींगस कस्बे के वार्ड नं 1 में 84 एकड़ मंदिर माफी की भूमि को श्रीमाधोपुर तहसीलदार द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि लंबे समय से श्री राधा वल्लभ मंदिर कि 84एकड़ भूमि पर समीप की भूमि के कृषकों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था,जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। न्यायालय के आदेश की अनुपालना में आज रींगस पुलिस थाने से जाब्ता लेकर रींगस नगरपालिका की जेसीबी की सहायता से मंदिर माफी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।ज्ञात है कि भूमि पर मालीराम, गणपत, गोपाल, हरि सिंह आदि ने मंदिर माफी की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई के दौरान सहायक उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता, गिरदावर महेश कुमावत, पटवारी जितेंद्र सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।