Posted inGeneral News

रींगस में एसबीआई बैंक एडवाइजरी का पालन करते हुए दे रहा उत्कृष्ट सेवा

शाखा प्रबंधक त्रिलोक चंद मीणा द्वारा

रींगस,[अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा द्वारा इन दिनों कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। शाखा प्रबंधक त्रिलोक चंद मीणा द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधार्थ शाखा के बाहर टेंट लगवाया गया है। वही शाखा परिसर में भी गोले बनाकर उपभोक्ताओं को लेन देन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है बैंक के गार्ड सुवालाल द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों को सैनिटाइज करवाने के बाद ही शाखा में प्रवेश दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक त्रिलोक चंद मीणा द्वारा बिना मास्क पहनकर आए हुए उपभोक्ताओं को मास्क का वितरण कर सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। इस वैश्विक महामारी में जहां लोग एक दूसरे से अपने बचाव के लिए मुंह मोड़ रहे हैं वही एसबीआई की रींगस शाखा द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जा रही है। बैंक प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉस, मास्क लगवाना आदि निर्देशों का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है। आज राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक त्रिलोक चंद मीणा द्वारा पुलिस थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी को सौ मास्क, 15 सैनिटाइजर व चार डिटोल के हैंडवॉश प्रदान किए और आमजन से सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।