Posted inGeneral News

ऋषिकेश में संक्रमित मिली थी ऊंटवालियां की युवती

गांव का करवाया सर्वे

चूरू, जिले के ऊंटवालियां गांव की एक युवती के तीन दिन पहले उतराखण्ड राज्य के ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव के सभी घरों का आज गुरुवार तक सर्वे पूरा करवा लिया गया है। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि खासोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. अनुशंसा सहारण की सूचना पर गांव ऊंटवालियां में तीन दिवस में एएनएम कविता व राजबाला सहित आशा सहयोगिनी कौशल्या व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की चार टीमों ने गांव के 769 घरों एवं 4 हजार 366 लोगाें का सर्वे करवाया। इसके अलावा युवती के कोरोना संक्रमण की सूचना मिलते ही निकट संपर्क के 20 सदस्यों को होम आइसोलेशन कर दिया गया था।