Posted inGeneral News

रोहिताश्व सैनी को महामंत्री बनाए जाने पर दी बधाई

सूरजगढ़[ के के गाँधी ] रोहिताश्व सैनी को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का महामंत्री बनाए जाने पर सांसद संतोष अहलावत ने बधाई दी। बुधवार को सांसद आवास पर सांसद के नेतृत्व में यूवा मोर्चा महामंत्री अर्जून सैनी, उपापध्यक्ष सुभाष चांवरिया, पवन जांगड़ा, पिंटु इन्दौरिया, अजय लुणायच, सुरेश सैनी सहित गांव के गणमान्य नागरिकों ने सैनी को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।