Posted inGeneral News

रोजगार सहायता शिविर आयोजित

66 बेरोजगार अभ्यार्थियों का चयन

चूरू, जिला रोजगार कार्यालय, चूरू द्वारा आज गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 700 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में मुटुथ माईक्रोफिन लिमिटेड अजमेर के मनोज शर्मा द्वारा 10 तथा डिजिटल आर्गेनिक फर्टिलाइजर्स नीमराना, अलवर के मनोज कुमार द्वारा 30 आशार्थियों का विभिन्न पदों हेतु चयन किया गया तथा आरएसएलडीसी चूरू द्वारा 26 आशार्थियों का विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु चयन किया गया। आरएसएलडीसी की तरफ से अमित रील व वासुदेव उपस्थित रहे थे। जिला रोजगार कार्यालय के भूतपूर्व कर्मचारी जगदीश चन्द्र स्वामी तथा मोहन सिंह ने भी रोजगार सहायता शिविर के सम्पादन में अपना सहयोग प्रदान किया।