Posted inGeneral News

रोमानिया में फंसे तीनों युवक सकुशल लौटे

लोगों ने माल्यार्पण कर तीनों युवकों का अभिनंदन किया

सुजानगढ़, रोमानिया में फंसे तीनों युवक सकुशल सुजानगढ़ लौट आये हैं। आंखों में खुशी भरे आंसूओं के साथ रिश्तेदारों ने पेट्रोल पंप तिराहे पर तीनों का भाव भीना अभिनंदन किया। वहीं सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर तीनों युवकों रामेंद्र गहलोत, विकास सैनी, पंकज जांगिड़ का अभिनंदन किया। दूसरी ओर शोसल मीडिया के लिए लोग तीनों युवकों के साथ सेल्फी लेते भी देखे गये। स्वागत के दौरान जब रामेंद्र अपनी बहन ऋतु, मां अनिता, विकास अपनी बहन कुसुम से मिला तो सबकी आंखे नम हो गई थी। दूसरी ओर अरविंद सोनी, विक्रमसिंह बन्ना, महेंद्रसिंह, योगेंद्र पडि़हार, गोवर्धनलाल, दीपक भास्कर, एडवोकेट राकेश जांगिड़, सुरेंद्र मोहन जांगिड़, शंकरलाल सैन, इन्द्रकुमार गहलोत, दीपक गहलोत, नरेश जांगिड़, मोहित जांगिड़ आदि ने तीनों का अभिनंदन किया। वहीं तीनों युवकों ने सुजानगढ़ सकुशल लौटने पर चूरू जिले के सांसद राहुल कस्वां, जिला कलक्टर, भारतीय दूतावास, सामाजिक न्याय मंत्री व सुजानगढ़ की मीडिया का आभार जताया है। वहीं इसके बाद सामाजिक न्याय मंत्री का आभार प्रकट करने के लिए तीनों युवक अपने परिजनों के साथ उनके घर पर भी गए।