Posted inGeneral News

सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया

रानोली पुलिस और एन.एच.आई. ने मिलकर

रानोली ,(राजेश कुमावत) रानोली पुलिस और एन.एच.आई. ने मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण की और से अखैपुरा टोल बूथ पर 31वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया और यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले वाहनों को रोककर चालकों को गुलाब का फूल देकर नियमों का पालन करने की समझाइश की गई। वहीं रानोली थानाअधिकारी सीआई राजेश कुमार डुडी ने बताया वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की गई और हेलमेट एंव सीट बेल्ट पहने का महत्व बताया।