Posted inGeneral News

सादगी से मनाएंगे परशुराम जयंती

ब्राह्मण समाज द्वारा 151 दीपक जलाकर

झुंझुनूं, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 25 अप्रैल को भगवान परशुराम जयन्ती ब्राह्मण समाज द्वारा 151 दीपक जलाकर सादगी के साथ मनाई जावेगी। समाज के पदाधिकारी कमल कांत शर्मा ने बताया कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन में क़ानून की पालना करते हुए सोशियल डिस्टेंस के साथ परशुराम जयन्ती स्थानीय चूना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित व 151 दीप प्रज्वलित कर सायं पाँच बजे सादगी के साथ मनाई जावेगी । इस कार्यक्रम में सोशियल डिस्टेंस के साथ मात्र चार पाँच समाज के व्यक्तियों द्वारा यह कार्यक्रम सम्पन्न किया जावेगा। शर्मा ने समाज से अपील की है कि परशुराम जयन्ती के अवसर पर प्रत्येक परिवार सायं 5 बजे अपने अपने घर पर पाँच दीपक जलाकर भगवान परशुराम को अर्पण करें व सादगी के साथ इस जयंती को मनावें।