Posted inGeneral News

सड़कों पर उतरे कलेक्टर की क्लास के युवक-युवतियां

स्वच्छ झुंझुनू अभियान को लेकर

सप्ताह में 1 दिन करेंगे झुंझुनू के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर संचालित हो रही कलेक्टर की क्लास के प्रतिभागी युवक और युवतियों ने एक सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई नई पहल शुरू की है। उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर देश स्वच्छ एवं स्वस्थय हो गाँधी जी के सपने को साकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर शहर में विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई करने का बीड़ा उठाया है। कमल कांत जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह में 1 दिन कलेक्टर की क्लास के प्रतिभागी युवक और युवतियां शहर में अलग-अलग स्थानों पर जाकर साफ-सफाई करने में अपना योगदान देंगे ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर कलेक्टर की क्लास के प्रतिभागियों ने साफ़ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक किया तथा प्लास्टिक के उपयोग के बढ़ते खतरों से लोगो को अवगत करवाकर प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगो को प्रेरित किया।