Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

सादुलपुर नगर पालिका चुनाव परिणाम में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

दूसरे नंबर पर रही भाजपा

सादुलपुर [नीरज सैनी 2 ] कस्बे में आज हुई निकाय चुनावों की मतगणना में सभी वार्डों के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे तथा सुबह से ही उत्साह का माहौल बना हुआ था। मतगणना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई साथ ही पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। सादुलपुर नगर पालिका के चुनाव घोषित होने के बाद विभिन्न वार्डो स्थिति स्पष्ट हो गई है इसमें सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बनकर सामने आइ है। कांग्रेस की टिकट पर 15 प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है जबकि भाजपा के 11, बहुजन समाज पार्टी के 7 उम्मीदवारों ने , 7 निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीते हैं। नगरपालिका के 40 वार्डों में महावीर सिंह सर्वाधिक 431 वोट से विजय घोषित किये गए।