Posted inGeneral News

सफाई कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

नगरपालिका के सामने

सादुलपुर, नगरपालिका के सामने सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व उसके बाद सभी सफाई कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 2018 में भर्ती हुए सभी लोग सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती हुए थे। लेकिन अन्य जाति के लोग ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं जबकि वाल्मीकि समाज के लोग झाड़ू निकाल रहे हैं जब तक सभी को मूल काम में नहीं लगाया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर रहने का आह्वान किया गया। युवा नेता सुरेश भाटिया ने कहा की इसी मांग को लेकर सफाई कर्मचारी पिछले काफी दिनों से मांग उठाते आ रहे हैं। मगर पालिका प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा जल्द ही मांग नहीं मानी तो आंदोलन को तेज करेंगे।