Posted inGeneral News

सफाई कर्मचारी योद्धाओं का चमत्कार बालाजी धाम पर हुआ सम्मान

जरूरतमंद लोगों के लिए चल रहे भंडारे का समापन के दौरान

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन होने के बाद से कस्बे के नवलगढ़ पुलिया के पास बने चमत्कारी बालाजी धाम मंदिर पर जरूरतमंद लोगों के लिए चल रहे भंडारे का समापन के दौरान इस परिस्थिति में भी अपना कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों योदाओं का मंदिर कमेटी तथा शहर कोतवाल उदय सिंह यादव के हाथों से सभी कर्मचारियों को दुपट्टा उड़ाकर तथा प्रसाद का पैकेट देकर सम्मान किया गया। इस दौरान सफाई योद्धाओं पर पुष्प वर्षा भी की गई। सम्मान समारोह के दौरान शहर कोतवाल उदय सिंह यादव, मंदिर के पुजारी राकेश भगत, पार्षद सुरेश चिरानिया, प्रमोद महरिया, चंदन पवार, विनोद पवार, दिनेश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर कोतवाल सहित पहुंचे सभी पुलिस के जवानों का भी स्वागत किया गया।