Posted inGeneral News

सफाई मे लगे कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान

पुष्प वर्षा कर और दुपट्टा पहनाकर

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] वार्ड नंबर 32 के संभ्रांत नागरिकों द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान न किया गया। नियमित नगरपालिकाकर्मी जो सेवा कार्य सफाई में लगे हुए हैं उनका सम्मान वार्ड नंबर 32 के मारुति कुमार मिश्र, श्याम सुंदर चोटिया, श्याम लाल चौधरी, विनोद जोशी, निर्मल सेवदा, बजरंग, अतुल सेवदा, पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुनील मिश्रा, प्रकाश पारीक, सुशील जोशी, अमरचंद सारण, रवि हरचंदानी द्वारा पुष्प वर्षा कर और दुपट्टा पहनाकर व सैनेट्राईजर देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई व्यवस्थाओं में लगे ट्रेक्टर ड्राइवर राकेश वाल्मीकि, गोपी वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, सफाई कर्मी संगीता बाल्मीकि आदि का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर उपरोक्त कार्मिकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहां कि आज का दिन हमारे जीवन का बहुत ही बड़ा दिन है जहां हमें सम्मान के लायक समझा जा रहा है। उपरोक्त कार्मिकों का सम्मान करने वार्ड नंबर 32 के नागरिकों ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी मारुति कुमार मिश्र ने इन सफाई कर्मियों को ही देश का हीरो बताया इस अवसर पर प्रेरणा मंच के मंत्री विनोद जोशी ने ने कहा कि जो वास्तव में सेवा कार्य में लगे हैं उनका सम्मान उनका अधिकार भी है जो हम वार्ड वासियों द्वारा बखूबी किया जा रहा है। इस अवसर पर श्याम सुन्दर चोटीया व श्याम लाल चौधरी ने वार्ड़ के युवाओ की पहल की प्रशंसा की ।