Posted inGeneral News

सफाईकर्मियों ने मांगों को लेकर नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले

चूरू, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले लामबंद हुए सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेता जयकरण गुर्जर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया कि मांगों को लेकर अब तक कई बार विभाग व सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद की जा रही मांगों की अनदेखी को लेकर सफाईकर्मियों में रोष व्याप्त है। नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल चांवरिया ने बताया कि ज्ञापन में सातवें वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान करने, समर्पित अवकाश के बदले मिलने वाली राशि का भुगतान रक्षाबंधन पर्व से पहले करने, मृत व सेवानिवृत कर्मचारियों का भुगतान करने, सभी कर्मचारियों का जीपीएफ फंड समय पर जमा करवाने, वर्ष 2018 में नियुक्त कर्मचारियों के बकाया एरियर व सेवानिवृत कर्मचारियों का फिक्सेशन करवाकर भुगतान समय पर करवाने आदि मांगों का उल्लेख किया गया।