Posted inGeneral News

सहकार किसान कल्याण योजना

अब 3 प्रतिशत ब्याज दर पर अनुदान

चूरू, राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सहकार किसान कल्याण योजनान्तर्गत (कृषि उपज के विरूद्ध काश्तकारों को रहन ऋण) कृषक कल्याण कोष से 50 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष तक 11 प्रतिशत के स्थान पर अब मात्र 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर जिले के किसानों को राजस्थान राज्य सहकारी बैंकों द्वारा प्रस्तुत क्लेम के आधार पर अनुदान दिया जायेगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने सहकारी समितियां, चूरू केन्द्रीय सहकारी बैंक लि., कृषि (विस्तार) एवं कृषि उपज मण्डी समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण काल में अधिकाधिक किसानों को इस योजनान्तर्गत लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।