Posted inGeneral News

शहरी क्षेत्र में मास्क लगाना अनिवार्य

मास्क नहीं लगाने पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले के बाहर से आने वाले लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है। जिले के बार्डर पर ही पुलिस तथा मेडिकल टीम द्वारा अवैध पास होने पर ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जाएगा तथा प्रवेश देने से पूर्व उनकी मेडिकल टीम की ओर से स्कैनिंग की जाएगी। संदिग्ध होने पर उन्हें नजदीक के क्वारेंटाईन फैसलिटी में भेजा जाएगा। जिले में इसके लिए 41 अस्थाई चैक पोस्ट बनाए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि आज गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए सभी शहरी क्षेत्रों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। मास्क नहीं लगाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करें।