शहरी पीएचसी सेंटर के डॉक्टर और नर्स स्टाफ का पुष्पवर्षा कर किया सम्मान

समाजसेवी भामाशाह भगवाना राम गढ़वाल ने

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] आज मंगलवार को नेशनल हाईवे स्थित रघुनाथपुरा वार्ड नंबर 4 में बनी शहरी पीएचसी सेंटर के डॉक्टर और नर्स स्टाफ का भामाशाह द्वारा कोविड-19 अच्छा कार्य करने के लिए सभी का पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर तथा मिठाई का डब्बा देकर सम्मान किया गया। इस दौरान डॉक्टर शाहरुख भगवानाराम गढ़वाल, जगदीश गढ़वाल, निरंजन गढ़वाल, विश्वनाथ थालौर, मोतीराम गढ़वाल, शंकर लाल भामू, करण गढ़वाल, किशोर गढ़वाल, दिनेश भामू सहित अन्य पीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा।