Posted inGeneral News

शहीद अजय कुमावत का 20 जून को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

नवलगढ़ तहसील के जाखल निवासी शहीद नायक अजय कुमावत का

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि नवलगढ़ तहसील के जाखल निवासी शहीद नायक अजय कुमावत का 18 जून को लद्दाख मे डयूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। शहीद का पार्थिव देह आज सांय 8.30 बजे झुंझुनूं पहुंचेगा। शहीद का दाह संस्कार पैतृक गांव जाखल में 20 जून को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोरोना वायरस की माहमारी को मध्यनजर जारी एडवायजरी के नियमों की पूर्ण पालना किया जाना सुनिश्चित करें।