Posted inGeneral News

सहयोग – एक पहल संस्थान : गौवंश में फैली लंम्पी महामारी की रोकथाम के लिए आया आगे

सिंघाना में गौवंश में फैली लंम्पी महामारी रोकने के लिए चलाई मुहिम

झुंझुनू, आज सहयोग एक पहल संस्थान ने गौ सेवक रणजीत नायक को लंम्पी महामारी रोकने के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां भेट की। सहयोग एक पहल संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी ने बताया कि गोवंश में फैली इस लंम्पी महामारी के बचाव के लिए हम आयुर्वेदिक दवाइयां बनवा कर निशुल्क वितरण कर रहे हैं। इस मौके पर संस्थान महासचिव रविन्द्र रॉकी, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा सहित चंदन सिंह, सुरेश कुमार, जितेंद्र सैनी, ईश्वर सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।