Posted inGeneral News

सैन्य सम्मान के साथ किया गया बीएसएफ जवान महेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार

पैतृक गांव जवाहर जी की ढाणी में किया गया अंतिम संस्कार

जवानों की टुकड़ी ने दिया जवान को गार्ड ऑफ ऑनर

ग्रामीणों ने अपने गांव के सपूत को सलामी देकर दी अंतिम विदाई

छत से गिर जाने की वजह से हुई थी बीएसएफ जवान की मौत

दांतारामगढ़़ (नरेश कुमावत), भारीजा के पास जवाहर जी की ढ़ाणी निवासी बीएसएफ जवान महेंद्र सिंह की असामयिक मौत हो गई। बीएसएफ जवान महेंद्र सिंह का तिरंगे मेंं लिपटा हुआ पार्थिव शरीर आज बुधवार को उनके पैतृक गांव जवाहर जी की ढाणी पहुंचा और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देखकर जवान को अंतिम विदाई दी। इसके साथ ही दांतारामगढ़ थाने से सहायक उप निरीक्षक माली राम मीणा सहित पुलिसकर्मियों ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने गांव के लाडले सपूत को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। जानकारी अनुसार महेंद्र सिंह बीएसएफ में जौधपुर तैनात थे। मंगलवार को अचानक छत से गिर जाने से उनकी मौत हो गई। बीएसएफ इंस्पेक्टर सुनील गहलावत ने बताया कि महेंद्र सिंह बीएसएफ में बड़े ही होनहार और कर्म निष्ठ व्यक्ति थे। उनको जो भी काम दिया जाता था उसे वह मेहनत और इमानदारी के साथ पूरा करते थे।