Posted inGeneral News

सालासर मंदिर में 31 मार्च तक दर्शन बंद

जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशों के बाद

चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी एडवाजयरी और जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशों के बाद जिले के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आज गुरुवार को सालासर पहुंचे जिला कलक्टर संदेश नायक ने स्थिति की गंभीरता से मंदिर प्रबंधन को अवगत कराया गया और कहा कि धार्मिक आस्था लेकर सालासर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। इस पर श्री बालाजी मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से 20 मार्च से 31 मार्च तक दर्शनों की व्यवस्था बंद रखने का निर्णय लिया गया और इस संबंध में सूचना प्रसारित की गई है।