Posted inGeneral News

समारोह स्थल पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच होगी

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में

चूरू, स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा समारोह स्थल के मुख्य द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से एन्ट्री सबोटाज चैकिंग की जायेगी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने समारोह स्थल पर प्रवेश करने वाले अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, दर्शकों, स्कूली छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे अपने साथ आपत्तिजनक वस्तु जैसे – लाठी, हथियार, चाकू, बॉल, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस लेकर नहीं आयें। समारोह स्थल पर एचएचएमडी से जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चैकिंग की जायेगी जिसमें पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि समारोह स्थल पर या आस-पास के क्षेत्रों में कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01562-252023 पर सुचित करें अथवा निःशुल्क 100 नम्बर पर सूचना देवें।