Posted inGeneral News

सामाजिक न्याय मंत्री ने पुलिसकर्मियों को पिलाई छाछ-राबड़ी

जिला कलक्टर व चूरू एसपी के कार्यों की करी तारीफ

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने आज रविवार को नवाचार करते हुए लॉक डाउन में तैनात पुलिसकर्मियों की सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें छाछ व राबड़ी पिलाई। मंत्री मेघवाल ने खुद सुजानगढ शहर के रामपुरिया कॉटेज, घण्टाघर, सरकारी अस्पताल व लाडनू रोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों को छाछ व राबड़ी पिलाई। उन्होंने चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों व मीडिया कर्मियों द्वारा लॉक डाउन में किये जा रहे कार्यों की तारीफ की। मंत्री ने सुजानगढ में तैनात पुलिसकर्मियों को नियमित राबड़ी पिलाने के निर्देश थानाधिकारी मनोज कुमार को दिए। उन्होंने जिला कलक्टर व चूरू एसपी के कार्यों की तारीफ की। मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान में चिकित्सकों की मेहनत से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार होकर उन्हें स्वस्थ घर लौटाया जा रहा हैं।