Posted inGeneral News

समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन

दो घंटे तक एसडीएम कार्यालय के आगे दिया धरना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम गुरुवार को ज्ञापन देते हुए एसडीएम कार्यालय के आगे दो घंटे तक धरना दिया। ज्ञापन में लॉकडाउन में के अंतर्गत किसानों के कृषि व घरेलू बिल माफ करने, टिड्‌डी से हुए नुकसान का मुआवजा देने, कृषि बिजली बिलों में दिए जाने वाले अनुदान को पुन: शुरू करने सहित कई मांगों का उल्लेख किया गया है। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष करणीसिंह, महिला प्रमुख इंद्रामणि प्रजापत, स्वरूपसिंह पायली, गोपीचंद जाट, ईश्वरराम जाट, सुशील प्रजापत, बजरंगसिंह, सुरेंद्र जाट, गोविंदसिंह, रूपेंद्रसिंह, नरपतसिंह सहित कई लोग थे।