Posted inGeneral News

सामुदायिक संक्रमण को रोकने हेतु दो बैंक 29 अगस्त तक बंद

उपखण्ड मजिस्ट्रेट, चूरू (इन्सीडेन्ट कमान्डर) अभिषेक खन्ना ने जारी किये आदेश

चूरू, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, चूरू (इन्सीडेन्ट कमान्डर) अभिषेक खन्ना ने एक आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार के दृष्टिगत एचडीएफसी बैंक व एयू बैंक, चूरू 29 अगस्त तक बंद रहेगा। आदेशानुसार ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चूरू द्वारा रेण्डम सैम्पलिंग के दौरान एक कार कम्पनी के 24 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाये गये। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान एचडीएफसी बैंक व एयू बैंक के कार्मिक कार कम्पनी के कार्मिकों के सम्पर्क में थे, इस परिपेक्ष्य में सामुदायिक संक्रमण को रोकने हेतु दोनों बैंकों को 29 अगस्त तक बंद रखे जाने के आदेश जारी किये गये है।