Posted inGeneral News

संगीत वर्ड इवेंट द्वारा बीट्स ओफ़ संगीत का होगा आयोजन

शेखावाटी में पहली बार होगा ऐसा आयोजन

सीकर, 25 जनवरी को सीकर शहर के मयूर गार्डन में संगीत वर्ड इवेंट द्वारा बीट्स ओफ़ संगीत का आयोजन होगा। यह शेखावाटी का सबसे पहला आयोजन होगा। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा से गुलजार छानिवाल एवं पंजाब से बानी संधू भी भाग लेगी। 25 जनवरी को शाम 6:00 बजे से शुरू यह कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा। हमारा मकसद है कि संगीत में शेखावाटी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएं।