Posted inGeneral News

संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ

शिविर के दौरान श्रमदान करते स्वयं सेवक

उदयपुरवाटी एसएचओ ने किया फीता काटकर उद्घाटन

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) कस्बे की नई सब्जी मंडी के सामने उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा ने संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। डॉ. मुकेश बागड़ी ने बताया कि संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर पर फिजियोथैरेपी एंड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर द्वारा इलाज किया जाएगा जैसे कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, कंधे का दर्द, स्लिप डिस्क, लकवा, घटिया बाय, पाइल्स, सीसीपी इत्यादि बीमारियों का डॉक्टर संजय कुमावत एसएमएस अस्पताल जयपुर के द्वारा इलाज किया जाएगा। इस दौरान डॉ. मुकेश बागड़ी द्वारा आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गिरधारी लाल पूर्व पार्षद, विद्याधर मास्टर, ओंकारमल सैनी, रामस्वरूप सैनी, श्याम लाल सैनी, अजय तसीड़ पार्षद, बाबूलाल सैनी, गोपाल वर्मा, बसीर तेली, रफीक, अमित असवाल, मुकेश, कमल सैनी, अंकित सैनी, विष्णु, भगवानाराम सैनी आदि उपस्थित रहे।