Posted inGeneral News

सांसद हनुमान बेनीवाल पर हुए हमले के विरोध में दिया ज्ञापन

तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी को ज्ञापन

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] सांसद हनुमान बेनीवाल पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 16 जनवरी को बेनीवाल बाड़मेर में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शांतिपूर्वक चल रहे प्रदर्शन में शामिल थे कि अज्ञात ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सांसद बेनीवाल पर पिछले दो माह में यह दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है। जिसके चलते कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा सांसद को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। ज्ञापन पर सेना के तहसील अध्यक्ष मुकेश रूहिला, अन्नाराम बेनीवाल, राजूराम बुडानिया, श्रवणकुमार, बजरंग, आसाराम, सांवरमल, भागीरथ, ईश्वरराम श्योराण सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।