Posted inGeneral News

सांसद मोहर सिंह राठौड़ की मूर्ति का लोकार्पण

चूरू गांधी कॉलोनी स्थित बणीर स्मारक राजपुत छात्रावास में सांसद मोहर सिंह राठौड़ स्मृति संस्थान द्वारा सांसद मोहर सिंह राठौड़ की मूर्ति का लोकार्पण व मुख्य दरवाजे का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, उपनेेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, भगवान सिंह रोलसाबसर, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि आदि ने मूर्ति व दरवाजे का लोकार्पण किया। इस अवसर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि ऐसे शख्स को इस युग में होना बहुत बड़ी बात है। मैं तो आज अपने आप को गौरवाविन्त कर रहा हूूं कि मैं आज उनकी मूर्ति का अनावरण किया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ऐसी शख्सीयत का इस शहर में होना सर्वसमाज के लोगों के लिए प्रेरणादायी है। सांसद मोहर सिंह ने अपने कार्यकाल में जिले में अनेक सामाजिक कार्यों को करवाये थे। जिनकों आज तक इस जिले के लोग स्मरण करते है। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भंवर अजीत सिंह, विक्रम सिंह कोटवाद, रेहाना रियाज, हुसैन सैयद, विक्रम सिंह खुड़ी, राकेश जागिड़, पदम सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान अतिथियों ने वेलि मोहर सिंघरी पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व महामंत्री जयसिंह राठौड़ ने पूर्व सांसद मोहर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला।