Posted inGeneral News

सांसद राहुल कस्वां की दादी किस्तूरी देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंची वसुंधरा राजे

सांसद निवास पर

सादुलपुर,पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां की माताजी और सांसद राहुल कस्वां की दादी किस्तूरी देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सांसद निवास पर पहुंची। उन्होंने सांसद निवास पर पहुंचकर किस्तूरी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी तथा पूर्व सांसद कस्वां, सांसद कस्वां, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरमैन कमला कस्वां व कस्वां परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री युनस खान, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर, रतनगढ़ के विधायक अभिनेष महर्षी आदि भी उनके साथ थे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनिया, सरपंच महेन्द्र पूनिया सहित भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।