Posted inGeneral News

सांसद राहुल कस्वां का विजय जुलूस निकाला

सुजानगढ़ में

चूरू जिला सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार शहर में विजयी जुलूस निकाला। वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू हुए विजयी जुलूस के बाद कमल दाधीच के प्रतिष्ठान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का बड़ी सी माला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, सालासर के मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, प्रहलाद जाखड़, गणेश मंडावरिया, यशोदा माटोलिया, नरेंद्र गुर्जर, श्रवणसिंह, विजय चौहान, हितेष जाखड़, वैद्य भंवरलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां स्वागत के बाद सांसद खुली पिकअप में सवार हुए और शहर के मुख्य मार्गों से विजयी जुलूस निकाला। जगह-जगह लोगों ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डीजे की धुनों पर नाचते गाते कार्यकर्ताओं का काफिल गांधी चौक पहुंचा। वहीं रास्ते में कई जगह आतिशबाजी भी की गई।