Posted inGeneral News

सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा करो योग, रहों निरोग

योग दिवस के अवसर पर

सीकर, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने समस्त देशवासियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि जो व्यक्ति युक्ति पूर्वक भोजन करता है, युक्ति, विधि पूर्वक कर्म करता है वह कभी दुखी नहीं हो सकता है। सांसद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नित्य दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए, ऎसा करने से व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोगी रहता है। योग करने से शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है जिससे शरीर में बीमारियों का प्रवेश नहीं हो पाता है। इस कोरोना महामारी के समय योग करेंगे तो आप सभी का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा जिससे कोरोना जैसी बीमारियां शरीर में प्रवेश नहीं कर पाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज विश्व के लगभग 170 देश योग को अपना रहे हैं।