Posted inGeneral News

संतोषी माता चौक के बोरिंग का किया उद्घाटन

तीन, चार व पांच न वार्ड को मिलेगी पेयजल की समस्या से निजात

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अनाज मंडी इलाके के संतोषी माता चौक के बोरिंग का उद्घाटन किया गया। बोरिंग का उद्घाटन कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष बाबूलाल चेतीवाल ने किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने अपने पिछले कार्यकाल में बोरिंग स्वीकृत करवाया है। बोरिंग होने के बाद तीन, चार व पांच वार्ड में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। मौके पर पीएचईडी के कर्मचारियों सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।