Posted inGeneral News

संवीक्षा के बाद 4 नामांकन पत्र हुए रिजेक्ट

झुंझुनू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र

लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत नाम झुंझुनू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शनिवार को की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि कुल 17 नामांकन पत्रों की संवीक्षा करने के बाद 13 नामांकन सही पाए गए तथा 4 नामांकन पत्र रिजेक्ट कर दिए गए। जैन ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी भगवान सिंह ओला, डॉ. संजीव कुमार पूनियां, नरेन्द्र, नरेन्द्र सिंह का नामांकन रिजेक्ट कर दिया गया है। वहीं संवीक्षा के दौरान बीएमयूपी के प्रत्याशी अजय पाल, निर्दलीय प्रत्याशी बलदेव प्रसाद सैनी, भीम सिंह, गुरू गोकुल चंद राष्ट्रवादी, कैलाश कड़वासरा, आरएमजीएलएमपी के कृष्ण कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी महंत आकाश गिरी, मोहम्मद युनुस, बीजेपी के नरेन्द्र कुमार, आईएनसी के श्रवण कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार, आरटीओआरपी के तेजपाल एवं बीएसपी के विनोद सिंह के नामांकन सही पाए गए।