Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Video : सपना चौधरी का आज आपके लिए ऐसा वीडियो लेकर आये है जो काफी पॉपुलर है। बता दे कि सपना हरियाणा राजस्थान के साथ साथ देशभर में काफी पॉपुलर है। उनके वीडियो का फैंस अक्सर इन्तजार करते रहते है।
आज हम आपके लिए ऐसा वीडियो लेकर आये है जो काफी पुराना लेकिन इस डांस में सपना कि कला कबीले देखने लायक थी। बता दे कि हरियाणवी क्वीन का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वैसे इस वीडियो का पता नहीं कहाँ का है लेकिन पीछे का बैनर निश्चित रूप से दिखाता है कि वह किसी वार्षिक उत्सव में पहुंच गई है।
इस वीडियो में वो लगभग 50 हजार दर्शकों के सामने लाइव डांस कर रही है। डांस करते करते वो अचानक पैर फिसलने से निचे गिर जाती है, ऐसा देख सभी दर्शक खड़े हो जाते है उनके मुंह से केवल आह कि आवाज निकलती है। लेकिन सपना ने लोगों को एहसास ही नहीं होने दिया वो तुरंत खड़ी होकर स्टेज पर दुबारा रंग लगा देती है।
सपना चौधरी एक हरियाणवी नर्तकी और गायिका हैं। उनके हर कार्यक्रम में हजारों लोग इकट्ठा होते हैं। आस-पास के इलाकों के ग्रामीण सपने की एक झलक पाने के लिए पागल हो जाते हैं।
आज के इस वीडियो कि बात करें तो तीन मिनट के इस वीडियो में 2 मिनट और 4 सेकंड के फ्रेम में, हम देखते हैं कि सपना मंच के सामने के छोर तक पहुंचती है। वह अपने मुंह पर एक दुपट्टा लगाती है और अपनी कमर को पीछे की ओर मोड़ती है। ऐसे में दर्शकों कि तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। चलिए देखते है सपना का ये ओल्ड गोल्ड वायरल वीडियो