Posted inGeneral News

Sapna Choudhary पर टूटा आज दुखों का पहाड़, 55 की उम्र में माँ का निधन! दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम साँस

Sapna Chaudhary Mother Death News: हरियाणा राजस्थान के साथ साथ देश दुनिया पर अपनी पहचान बनाने वाली सपना को बड़ी मुश्किल कि घड़ी का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि ‘तेरी आंख्यां का यो काजल’ से फेमस हरियाणवी क्वीन का हर वक्त साथ निभाने वाली उनकी माँ आज इस दुनिया में नहीं रही। उनकी मां नीलम चौधरी ने 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बता दे कि इस खबर के बाद पूरे हरियाणा से लेकर देशभर के उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस और कई मशहूर हस्तियां सपना चौधरी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

सपना के सपने में माँ ने दिया हर कदम पर साथ

सपना को सपना चौधरी बनाने में उनकी माँ का बड़ा योगदान रहा है। ऐसा सपना भी काफी बार कहा है। बता दे कि सपना चौधरी अपनी मां के बेहद करीब थीं। उनकी बीमारी के चलते उन्होंने हाल ही में अपने सारे कार्यक्रम रद्द भी कर दिए थे। कुछ समय पहले ही उन्हें नई दिल्ली की लवकुश रामलीला में आना था, लेकिन मां की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्होंने अपना प्रोग्राम अचानक कैंसिल कर दिया था।

कई दिनों से थी सपना का माँ बीमार

जानकारी के अनुसार बता दे कि नीलम चौधरी कई दिनों से पीलिया और लीवर की बीमारी से जूझ रही थीं। डॉक्टर उनके लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहे थे, लेकिन दिवाली से पहले ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। गुरुग्राम के अस्पताल में ICU में भर्ती कराने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मां के निधन से सपना चौधरी के लिए यह एक बड़ी क्षति है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सपना ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो हटाकर ब्लैक फोटो लगा दी है। जिससे यह साबित होता है कि अपनी माँ के कितनी करीब थी और उनके जाने के बाद उनके लिए ये ब्लैक डे हो गया है।