Posted inGeneral News

सराय में पोस्टमैन का पद काफी दिनों से खाली

ग्रामीणों को समय पर नहीं मिल रही है पोस्ट

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) बाघोली सराय गांव में लगभग 6 महीने से पोस्टमैन का पद रिक्त चल रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को पोस्ट व पार्सल समय पर नहीं मिल रहे हैं। ग्रामीण कमल पेंटर ने बताया की सराय में काफी दिनों से पोस्टमैन का पद खाली चल रहा है सराय गांव की पोस्ट प्राइवेट आदमी द्वारा बंटवाई जाती है जिससे लोगों के जरूरी कागजात व पार्सल समय पर नहीं मिलते हैं। प्राइवेट आदमी कागज दूसरों को देख कर चला जाता है जिससे संबंधित व्यक्ति को पोस्ट समय पर नहीं मिलती हैं। सराय गांव में उप डाकघर है जिसके नीचे बाघोली पापड़ा मनकसास जोधपुरा पचलंगी आदि गांव के पोस्ट ऑफिस आते हैं पोस्ट ऑफिस में नए तो लिफाफे मिलते हैं न ही डाक टिकट मिलती है। डाकघर में लिफाफे व टीकट नहीं मिलने के कारण लोग कोराना काल के तहत अपनों को राखीया भी नहीं भेज पा रहे हैं। मजबूर लोगों को 15 किलोमीटर नीमकाथाना डाकघर में जाना पड़ता है।