सरदार हरलाल सिंह की 122वीं जयंती 1 जनवरी को

गांव हनुमानपुरा में

मंडावा, निकटवर्ती गांव हनुमानपुरा में शनिवार को किसानों के मसीहा शेरे शेखावटी सरदार हरलाल सिंह की 122वीं जयंती उनके पैतृक गांव हनुमानपुरा में सरदार हरलाल सिंह स्मारक स्थल पर मनाई जाऐगी। स्मारक समिति के संयोजक राजन चौधरी ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उनके स्मारक स्थल पर ग्रामवासियों द्वारा दीपोंत्सव कार्यक्रम कर दीप प्रज्जवलित किऐं जाऐगें। चौधरी ने बताया कि उनकी 122वीं जयंती पर सरपंच सुमित्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। इस अवसर पर ग्रामवासिंयों सहित, जनप्रतिनिधि व किसान शामिल होगें।