Posted inGeneral News

सरकार की गाईड लाइन के अनुसार राशन डीलर कर रहे है राशन का वितरण

निशुल्क गेंहू के साथ प्रत्येक ग्राहक को 1-1 किलो चने की दाल का वितरण किया

सरदारशहर, [सुरेश कुमार शर्मा] तहसील के ग्राम देवासर में आज डीलर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राशन डीलर हनुमान सारण ने गांव में राशन कार्डो से मिलने वाले निशुल्क गेंहू के साथ प्रत्येक ग्राहक को 1-1 किलो चने की दाल का भी वितरण किया । राशन वितरण करते समय राशन कार्ड धारकों को 2-2 मीटर की दूरी पर गोल घेरे में खड़ा किया गया साथ मे सभी ग्राहको को कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही रहने का आग्रह किया। इस समय राशन कार्ड धारक गौरीशंकर शर्मा, मामचंद सारण, कासीराम सारण, मोहरसिंह रुहील, शीशपाल शर्मा, देवीलाल शर्मा, इंद्राज रुहिल आदि मौजूद थे।