Posted inGeneral News

सरोज देवी बनी 1956 मतों से विजयी होकर सरपंच

घीसाराम रूंडला निर्विरोध बने उपसरपंच

पलसाना,[राकेश कुमावत] सीकर जिले की पंचायत समिति खंडेला की ग्राम पंचायत ठिकरिया गांव की सरकार बनाने के लिए हुए चुनाव में सरोज देवी ओमप्रकाश पुनिया 1956 मतों से विजयी हुई। घीसाराम रूंडला को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। ग्रामवासियों के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच एवं पंचो का स्वागत किया गया। उसके बाद विद्यालय से पार्टी कार्यालय तक विजय जुलूस निकाला गया। जगह-जगह ग्रामवासी एवं कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया, आतिशबाजी की गई, कार्यालय में मिठाई वितरण की गई। गौरतलब है कि खंडेला पंचायत समिति की 45 ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक मतों से सरोज देवी ओमप्रकाश पुनिया ठिकरिया सरपंच निर्वाचित हुए हैं। गाँव के घर घर में खुशी एवं हंसी का माहौल बना हुआ है। लोग एक दूसरे को जीत की बधाई एवं नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं दे रहे हैं।