सरपंच बनने के बाद पहली बार आईं बेटी का किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के राजास से

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] कस्बे के वार्ड नंबर 4 की लाडली बेटी मनीषा कुमारी पुत्री सुल्तान थोरी का सरपंच बनने के बाद पहलीबार आगमन पर बेटी का लोगो ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया। मनीषा कुमारी के भाई रिछपाल ने बताया कि पहले चरण के चुनाव में लक्ष्मणगढ़ पंचायत के राजास से सर्वाधिक 991 वोटों से विजय रही। मनीषा कुमारी आज फतेहपुर में बुध गिरी मंडी प्रांगण में माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मधुसूदन भिंडा, शहर भाजपा अध्यक्ष रामनिवास गढ़वाल, पूर्व सरपंच दुलाराम थोरी खूड़ी, सीताराम पार्षद, बाबूलाल गढ़वाल, बेलजी राकेश, बलराम, शिव कुमार चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।